देश में बेरोजगारी, अशिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक, आर्थिक एवं अन्य समस्याओं को देखते हुए जय हिन्द फाउंडेशन ग्रुप्स की स्थापना वर्ष 2021 में की गयी।जय हिन्द फाउंडेशन ग्रुप्स एक पब्लिक ट्रस्ट समाज सेवी संस्था है।
जय हिन्द फाउंडेशन ग्रुप्स ने सामाजिक संगठनों तथा समाज सेवियों को संस्था से जोड़नेऔर उनके साथ जनहित में समाज सेवा के कार्यों को करने के लिए सदस्यों का गठन कर रही है।
जय हिन्द फाउंडेशन ग्रुप्स शिक्षा, रोजगार, आयुर्वेद, कृषि, स्वास्थ्यऔर खेल-कूद आदि क्षेत्र में मुख्य रुप से कार्य कर रही है। संस्था का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी व शारीरिक निःशक्त व्यक्तियों व प्रतिभाशाली व्यक्तियों तथा प्रतिभावान छात्रों को उच्चशिक्षा प्राप्त कराने के लिए प्रयास कर रही है। संस्था हर उस व्यक्ति के लिए कार्य कर रही है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते।संस्था मानव श्रृंखला के माध्यम से व्यक्तियों की आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का निवारण तथा आपसी सहयोग की भावना का विकास समाज में करना चाहती है।